6 फिट लंबे अजगर ने बुजुर्ग को जकड़ा इलाज के दौरान मौत

मंडला में तकरीबन छः फिट लंबे अजगर ने खेत जा रहे बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया अजगर की जकड़ में फंसे बुजुर्ग जब अजगर की जकड़ से बाहर नहीं निकल सका तो उसने मदद के लिए आवाज लगाई आवाज सुन नजदीकी लोगों ने घटनास्थल में पहुंच कर अजगर के जकड़ से बुजुर्ग को निकाला बुजुर्ग की गंभीर स्थिति देख उसे नजदीक अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है।

पूरा मामला मंडला क़े टाटरी पुलिस चौकी अंतर्गत राता गाँव की है यंहा रविवार शाम सात बजे के आसपास जब वृद्ध प्रेम लाल खेतों की ओर जा रहा था तभी अजगर ने वृद्ध को अपना शिकार बनाया बताया जा रहा है कि वृद्ध अकेले था अजगर ने जैसे ही पूरे शरीर को जकड़ना शुरू किया वृद्ध ने जोर की आवाज लगाईं आवाज सुन गाँव क़े लोग उसे बचाने दौड़े बहुत मशक्कत क़े बाद ग्रामीणों ने अजगर को उसके शरीर से हटाया लेकिन तब तक वृद्ध बेहोशी की हालत मे आ गया था

बुजुर्ग को अजगर की जकड़ से बचाने के बाद.ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई और बुजुर्ग को बम्हनी अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है बम्हनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर वृद्ध का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

6 फिट लंबे अजगर ने बुजुर्ग को जकड़ा इलाज के दौरान मौत

Leave a Comment

error: Content is protected !!