मंडला में रहवासी क्षेत्र में घूम रहे बाघ से दहशत में लोग

मंडला जिले के बिछिया क्षेत्र में रविवार की सुबह खेतों में काम करने जा रहे लोगों ने बाघ को देखा खबर फैलते ही बड़ी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए लोगों ने वन अमले को जानकारी दी जिसके बाद वन अमला और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे वन विभाग क्षेत्र में बाघ की तालाश में लगा हुआ है कई स्थानों पर उसे बाघ के पैर के निशान मिले हैं सोमवार को तड़के इसी बाघ को सरईटोला गांव में देखा गया जिसके बाद इस बाघ का वीडियो वायरल हुआ है जिसके अलग अलग दावे किए जा रहे हैं वन अमला गांवों में मुनादी करा कर लोगों को बाघ से सतर्क रहने को कहा है

कान्हा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के करीबी क्षेत्र बिछिया में बीते दो दिनों से बाघ की आमद से यंहा के रहवासी दहशत में हैं सोमवार को तड़के दो बजे के करीब सरईपानी गांव में बाघ ने एक मवेशी पर हमला किया लोगों के शोर से बाघ वहां से भाग गया इससे पहले इसी बाघ को खेतों के बीच रविवार को देखा गया था वन विभाग को बीते 24 घंटे में इस बाघ को ढूंढने में सफलता नहीं मिली है जिस क्षेत्र में अब तक इस बाघ को देखा गया है वह कान्हा के सरही गेट का नजदीकी क्षेत्र है संभावना जताई जा रही है कि कान्हा क्षेत्र से भटक कर यह बाघ रहवासी क्षेत्र में पहुंच गया है

मंडला में रहवासी क्षेत्र में घूम रहे बाघ से दहशत में लोग

Leave a Comment

error: Content is protected !!