महिला के पेट से निकला 7 किलो का गोला

पेट के दर्द से बेहाल महिला देशी दवा से लेकर नीम हकीमों के चक्कर काटती रही जब कोई आराम नहीं मिला तो पहुंची डाक्टर के पास जांच रिपोर्ट के बाद डाक्टर भी रह गए सन्न क्योंकि महिला के पेट में था बड़ा सिस्ट का गोला पूरा मामला है आदिवासी जिला मंडला का यंहा के योगीराज अस्पताल में एक आदिवासी महिला का आपरेशन कर सात किलो वजन का गांठ निकाला गया।

पेट दर्द से परेशान महिला के पेट में सिस्ट

अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी कि आदिवासी महिला जिसकी उम्र 28 साल की है वह पेट दर्द की समस्या के इलाज के लिए आइ थी डाक्टर के व्दारा पूंछताछ में महिला ने बताया कि वह कई वर्षो से पेट की तकलीफ़ से परेशान थी, उसको कोई सही इलाज नहीं मिल पा रहा था मंडला के योगीराज अस्पताल में पदस्थ सीनियर सर्जन डॉक्टर ए हुसैन ने महिला का जबलपुर में सीटी स्कैन कराया जिसके बाद पता चला कि महिला के पेट में लगातार दर्द का कारण अण्डाशय में गांठ बन कर बड़ा रूप ले चुका है जिसके बाद अस्पताल में महिला का सफल आपरेशन कर गांठ को बाहर निकाला गया।

ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की निगरानी में महिला

योगीराज अस्पताल मंडला की डायरेक्टर डॉ दीपमाला अशोक मर्सकोले ने बताया कि महिला के पेट में ओवेरियन सिस्ट था इतना बड़ा सिस्ट होना और उसका सफल आपरेशन करना चुनौती थी जिसको हमारे अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने बखूबी निभाया पीड़ित महिला का इलाज सात सदस्यीय दल की निगरानी में किया जा रहा है महिला के स्वास्थ्य का लगातार प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है

क्या होता है ओवेरियन सिस्ट

ओवेरियन सिस्ट या ओवेरियन किसी महिला के ओवेरीज अण्डाशय में बनने वाला एक तंत्रिका होता है जो एक पानी के घोल या सिलायमान पदार्थ से भरा होता है। यह सिस्ट एक छोटी गांठ के रूप में दिखाई देता है और अक्सर बिना किसी लक्षण के होता है।, कई बार यह गांठ बड़ी हो जाती है और कुछ लक्षण जैसे कि दर्द या अंधापन का कारण बन सकती है।

महिला के पेट से निकला 7 किलो का गोला

Leave a Comment

error: Content is protected !!