मंडला जिले में तेज हवाओं ,गर्जना के साथ बारिश

मंडला जिले में मंगलवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला यंहा पर तेज हवाओं और गर्जना के साथ बारिश हुई वहीं जिला के निवास थाना क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है मौसम में बदलाव को देखते हुए किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई है कि कहीं बारिश के साथ ओला वृष्टि न हो जाए एक पखवाड़े पहले जिले में ओलावृष्टि से बहुत अधिक नुकसान पहुंचा था।

मंडला सहित पूरे प्रदेश में ओरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने आज मंडला सहित पूरे मध्यप्रदेश को अरेंज अलर्ट में रखा है तेज हवाओं ,गर्जना, आसमानी बिजली गिरने के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है आइएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद एक सिस्टम तैयार हो रहा है यह पश्चिमी विक्षोभ पिछले दो विक्षोभ से ज्यादा ताकतवर है जिसके कारण 27 फरवरी से पांच दिनों तक सक्रिय रहेगा पहले दिन मध्यप्रदेश के लिए अलर्ट है मौसम ने एक मार्च से तीन मार्च तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। मंडला जिले में दोपहर से घने बादल छाए हुए थे शाम पांच बजे से तेज गर्जना और चमक के साथ बारिश शुरू हुई जिले के निवास में तकरीबन आधे घंटे तक तेज बारिश हुई है। यंहा पर आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार सतपहरी गांव में 18 वर्षीय युवक अशीष मसराम की मौत हुई है।

किसानों के माथे में चिंता की लकीरें खिंची
मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद किसानों में ओलावृष्टि की चिंता सताने लगी कि कहीं फिर से ओलावृष्टि हुई तो खेतों में लगी पहले पूरी तरह नष्ट हो जाएगी गौरतलब है कि एक पखवाड़े पहले जिले में ओलावृष्टि से किसानों को बहुत नुकसान हुआ था क्रिकेट बाल के बराबर गिरे ओलों से लोगों के कच्चे मकान और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों की कांच टूट गई थी आज मौसम में बदलाव देखते ही लोग फिर डर हुए रहे।

मंडला जिले में तेज हवाओं ,गर्जना के साथ बारिश

Leave a Comment

error: Content is protected !!