पतली कमरिया तोरी हाय हाय —–

पतली है कमरिया तोरी हाय हाय इस गीत को महात्मागांधी जवाहरलाल नेहरू, भीमराव अम्बेडकर राधाकृष्णन के फोटो के सामने शानदार प्रस्तुति देकर स्कूली बच्चो ने बता दिया कि स्कूलों में किस स्तर की शिक्षा व्यवस्था है बेशक गांधी, अंबेडकर ,नेहरू रचनाकार, गीतकार के बारे में नहीं जानते होंगे सिर्फ जानते होगें कि आजाद भारत की शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है हमारे चारों ही सियानों ने ऐसे ही नही कहा था कि अगर स्कूल और उसकी शिक्षा व्यवस्था गलत राह में चली जाए तो समाज का तबाह होना तय है यही वजह है कि स्कूलों की कक्षाओं से आय दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है अब मध्यप्रदेश के एक स्कूल से बच्चों का विडियो वायरल हुआ है मामला सतना जिले का है यंहा के आमरपाटन सीएम राइस स्कूल के छात्रों ने मिल कर वीडिओ बनाया है बताया जा रहा है कि फेसबूक में रील बनाने की होड के चलते ही इन छात्रों ने अपने बनाए वीडिओ को फेसबुक रील में डाला ,वीडियो बनाते वक्त शिक्षक कंहा थे ये बडा सवाल है अभी तक क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी नही मिली है

Leave a Comment

error: Content is protected !!