किसान कर्ज माफी का जिन्न फिर निकला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सोसल मीडिया के एक पोस्ट से आखिर भाजपा इतनी तिलमिला क्यों गई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सरकार के व्दारा किसानों के ऋण माफी का एक पत्र पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लोगों को याद दिलाते हुए वादा किया कि सरकार बनी तो फिर एक बार किसानों का ऋण माफ होगा जाहिर है जिस घोषणा ने भाजपा को सत्ता से बेदखल किया था वह फिर एक बार सामने आ गया प्रदेश के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमान संभाला और कहा कि अब लोग बहकावे में आने वाले नहीं हैं कमलनाथ ने जो पोस्ट किया है वह धोखाधड़ी के श्रेणी में आता है किसी भी किसान के दो लाख का ऋण माफ नहीं हुआ था काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती है

कमलनाथ सोसल मीडिया के जरिए लगातार चुनावी घोषणा कर रहे हैं किसानों के कर्ज माफी के अलावा , ॐ सर्किट निर्माण कार्य , राम वन गमन पथ का निर्माण , आदिवासी दिवस अवकाश बहाली, गौशाला निर्माण योजना, 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली योजना , जेसे वादे बीते एक पखवाड़े में किया है प्रदेश में चुनाव को एक वर्ष शेष है दोनो ही पार्टियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण के नाम से एक तरीके से प्रचार ही कर रहे हैं दूसरी तरफ कमलनाथ लगातार उस मुद्दे को सोसल मीडिया में रख रहे हैं जो भाजपा के लिए कमजोर कड़ी है ये और बात है संगठन की दृष्टि से भाजपा की तैयारी कहीं आगे दिखती है

Leave a Comment

error: Content is protected !!