जमकर चले जूते मुक्के, भृष्टाचार या हिस्सेदारी

मध्यप्रदेश के एक नगर परिषद में भृष्टाचार के मामले में वंहा पर पदस्थ कर्मचारी आपस में भिड़ गए परिषद में प्रधानमंत्री आवास में जिओ टेक करने वाले कर्मचारी गौरव राजपूत पर अन्य लोगों ने जमकर हाथ साफ किया पूरा घटनाक्रम यंहा के नगर परिषद सीएमओ आधार सिंह के सामने घटित हुआ

मप्र के नगरीय निकायों में पीएम आवास में कितनी धांधली चल रही है यह बात किसी से छिपी नहीं है प्रदेश के देवास जिले के सतवास नगर परिषद का एक वीडियो वायरल हो गया है ज़हां पर एक कर्मचारी को चार पांच लोग जूते और लात मारते दिख रहे हैं जानकारी के अनुसार यहां पर पदस्थ कर्मचारी गौरव पर पीएम आवास में जीओ टेक के नाम से राशी लेने का आरोप लगा मजेदार बात यह है कि नगर परिषद के बाकि कर्मचारी भी हाथ साफ करते दिख रहे हैं अब बाकि के कर्मचारी हिस्सा न मिलने से नाराज़ थे या कोई और बात यह खुलासा होना बाकि है

जूते लात दे दनादन

Leave a Comment

error: Content is protected !!