बिना दुल्हे के मंडप में घंटों बैठी रही दुल्हन मामला बढ़ता देख उठाया मंडप से

मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला में मौजूद जनपद पंचायतों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम चर्चाओं में रहा है जिले के नारायणगंज बीजाडांडी में तो भारी हंगामा हुआ था इस बीच आज निवास में भी आयोजित विवाह कार्यक्रम तब चर्चाओं में आ गया जब लोगों ने अकेले दुल्हन को मंडप में रस्म अदायगी करते देखा

राजा शंकरशाह शाह कुंअर रघुनाथ शाह मैदान में अव्यवस्था के बीच विवाह समारोह का आयोजन किया गया आयोजन में 138 जोड़ों की शादी होनी थी लेकिन बिगड़ते मामले से हुई केवल 137 जोड़ों की हालांकि जनपद के जिम्मेदार की कथन लेने से पहले तक जनपद 138 जोड़े ही जोड़ रहा था हो सकता है कि अब सुधार कर दिया जाए। जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों एवं नगर परिषद से 138 जोड़ों की सूची प्राप्त हुई थी आज विवाह समारोह में 138 मंडप बने थे 137 मंडपों में जोडे मौजूद थे विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पहुंचने के बाद मंत्रोच्चार के साथ विवाह कार्यक्रम शुरू हुआ और कन्या दान तक जैसे ही पहुंचा था मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों की नजर मंडप में मौजूद अधूरे जोड़े पर पड़ी

बिना दुल्हे के मंडप में घंटों बैठी रही दुल्हन मामला बढ़ता देख उठाया मंडप से
मंडप से उठते

जब मीडियाकर्मीयों ने दुल्हन के पास पहुंचकर देखा तो वहां दुल्हन और उसके परिवार के साथ दूल्हा के माता पिता और रिस्तेदार भी मौजूद थे जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि लडका बाहर काम करने गया था नहीं आ पाया है जब परिजन मीडियाकर्मियो से बात कर रहे थे उसी वक्त मंच से सफाई दी जाने लगी कि दुल्हा दुर्घटना में घायल हो गया है इसलिए नहीं आ पाया अगर इस बात को मान लेते हैं तो सफाई देने वाले बताए मंडप में अकेले दुल्हन को क्यों घंटों बैठाया गया

मीडियाकर्मियों के व्दारा सवाल पूछने पर ही क्यों याद आया कि दूल्हा घायल हैं अगर वहां मीडिया कर्मी पहुंच कर वीडियो नहीं बनाते तो सारी रस्में बिन दूल्हे के हो जाती मामला बढ़ता देख जनपद के लोगों ने दुल्हन और परिजनों को मंडप से उठा दिया इस पूरे मामले में सरपंच मीही लाल ने कहा कि लड़का बैंगलोर में काम करता है आज उसको पहुंचना था लेकिन नहीं आ पाया वो कहीं भी भर्ती नहीं हुआ है न ही कोई दुर्घटना हुई है वहीं जनपद सीईओ दीप्ति यादव ने कहा है कि मेरी जानकारी में नहीं था कि वधु अकेले मंडप में बैठी है  अनुविभागीय दंडाधिकारी शिवाली सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी कि आखिर मामला क्या है

देखिए वीडियो

Leave a Comment

error: Content is protected !!