रूपयों के जैसे एटीएम से निकलेगा राशन फूड एटीएम भोपाल में शुरू

जिस तरह एटीएम मशीन में कार्ड स्क्रेच करते ही रूपये मिलते हैं उसी तरह अब राशन मिलेगा इसकी शुरुआत भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश के अलग अलग जिलों में शुरू कर दिया जाएगा फूड एटीएम के जरिए ग्राहक अपने हिस्से का राशन जब चाहे तब निकाल सकता है जितने भी राशनकार्ड धारी हैं वो आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है उनका थंब इंप्रेशन लेने के बाद राशन मिलता है और फूड एटीएम मशीन में भी थंब इंप्रेशन से राशन निकालता है फिलहाल भोपाल में दूसरे स्थल का चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है दरअसल उत्तराखंड में फूड एटीएम मशीन लगाई गई है सरकार और निजी कंपनी की साझेदारी से लोगों को राशन दिया जा रहा है प्रदेश में इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए खाद्य विभाग से एक दल उत्तराखंड गया था वहां पर पूरी प्रक्रिया का अध्ययन करने के बाद कंपनी से चर्चा की गई कंपनी ने एक मशीन भी उपलब्ध कराया अब कंपनी और भी मशीन देने को तैयार है उसके लिए सरकार को अनुबंध करना पड़ेगा एक अखबार की माने तो इंदौर जबलपुर भोपाल ग्वालियर रीवा सागर उज्जैन कुछ और संभागों में मशीन लगाने की तैयारी चल रही है हांलांकि अभी इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है जाहिर है अभी विभाग अच्छी तरह से इस मशीन को जांचेगा हो सकता है कुछ कमियां भी मिले जिनमें बदलाव कर ही इस प्रोजेक्ट को प्रदेश में लागू किया जाएगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!