बोरबेल में गिरी तीन वर्ष की बच्ची

खुला बोरबेल छोड़ देने का खामियाजा एक बार फिर एक मासूम को भुगतना पड़ रहा है मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक तीन साल की मासूम एक खेत में खुदे बोरबेल से गिर गई है बच्ची का नाम नेंन्शी विश्वाकर्मा है बच्ची के माता पिता गांव के दूसरे व्यक्ति के खेत में अन्य मजदूरों के साथ मटर बीतने का काम कर रहे थे वहीं आसपास बच्ची खेल रही थी कुछ देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों खोजबीन करते खेत के हिस्से के पास पहुंचे जहां बोरबेल था वहां पर बच्ची के रोने की आवाज सुनकर तुरंत प्रशासन को सूचना दी पूरा मामला छतरपुर जिले के बिजाबर थाना क्षेत्र के लालगुंवा गांव का है पहली जानकारी यह लग रही है कि बच्ची खेलते हुए खेत में पहुंची थी वहां खुले बोरबेल में गिर गई बताया जा रहा है कि बच्ची तीस फिट की गहराई में है जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन बुलाकर डोरबेल के बगल में खुदाई करवाई जा रही है वहीं एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है मौके के लिए निकल चुकी है पूरा गांव जानकारी लगते ही एकत्रित होकर प्रशासन की मदद कर रहा है ताकि बच्ची को सही सलामत निकाला जा सके

नोट घटना से संबंधित जानकारी लगातार अपडेट हो रही है

बोरबेल में गिरी तीन वर्ष की बच्ची

Leave a Comment

error: Content is protected !!