तेंदुआ की खाल सहित चार लोग गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में वन्य जीवों का शिकार रूकने का नाम नहीं ले रहा है एक बार फिर आदिवासी जिला मंडला में वन्य जीव के शिकार का मामला सामने आया है यहां पर चार लोग तेंदुआ के खाल को बेचने के फिराक में थे वन विभाग को सूचना मिली और चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जानकारी के अनुसार टिकरिया वन क्षेत्र के मुरलापानी गांव से चार आरोपीयों चंद्र सिंह,प्रेम लाल,संभूसिंह ,रत्न सिंह की गिरफ्तारी हुई है साथ में तीन बाइक भी जप्त किया गया है वन विभाग के सूत्रों की मानें तो नर्मदा नदी के किनारे वाले क्षेत्र में शिकार करने की संभावना बताई जा रही है आगे पूछताछ में और भी जानकारी मिलेगी आरोपी कालपी कूडामैली धामनपानी गांव के रहने वाले हैं वन विभाग के लोगो को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों वन्यजीव का खाल रखें हुए हैं जिस पर मंडला वन विभाग और कान्हा की संयुक्त की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी वनविभाग के महाराजपुर एसडीओ ने बताया कि मुरलापानी गांव से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन न बाईक जप्त किया गया है आगे कार्रवाई की जा रही

Leave a Comment

error: Content is protected !!