संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मंडला के विकास खंड निवास के ग्राम पंचायत हिरना छापर में किसान कल्याण तथा कृषि विभाग जिला मण्डला स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना अंर्तगत संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया उपस्थित कृषकों को मृदा के स्वास्थ्य संबंधी विषय पर चर्चा की गई ,प्राकृतिक खेती के फायदे प्राकृतिक रूप से हम कम खर्चे में में घर पर खाद बनाये जैसे जीवामृत, बीजामृत ,घन जीवामृत बनाये ओर अपने किचन गार्डन पेड़, पौधों में उपयोग करे साथ ही कृषको को मिलेट अंतर्गत आने वाली फसलो जैसे कोदो कुटकी मंडुआ (रागी),सांवा कंगनी ज्वार बाजरा का महत्व इनसे बनने वाले उत्पादों की जानकारी दी गई वर्ष 2023 अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर के रूप में मनाया जा रहा कृषको को बताया गया आगामी समय मे मिलेट फसलो का रकवा बढ़ाये ओर रागी फसल प्रर्दशन हेतु कृषको का चयन किया गया कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि अनुविभागीय कृषि अधिकारी उपसंभाग निवास श्री डी के बारस्कर ने बताया कि मृदा में उपलब्ध पोषक तत्वों जैसे एन पी के मुख्य रूप से फसलो के लिए उपयोगी है

उसी प्रकार के सूक्ष्म पोषक तत्व बी फसलो के लिए आवश्यक है मृदा की जांच आवश्यक रूप से कराए एवम सॉइल हेल्थ कार्ड किसान के पास होना जरूरी जिससे जिस तत्व की कमी हमारी मिट्टी में है उसकी पूर्ति की जा सके इसके साथ फसलो के बीजो का चयन कर बुबाई करे मृदा जनित ,बीज जनित बायु जनित रोगों के बारे में बताया कृषि विज्ञान केंद्र मण्डला से डॉ आर पी अहिरवार ने संतुलित पोषक तत्त्व प्रबंधन की जानकारी कृषकों को दी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमति अनीता उपाध्याय ने बीजोपचार कर बीज की बुआई करे तथा प्रमाणित बीज का प्रयोग करे , बी टी एम श्री मोहित गोल्हानी ने मिलेट मिशन योजना अंतर्गत आगामी खरीफ में रागी मंडुआ कोदो कुटकी फसलो के रकवा बढ़ाने के साथ हम इन फसलो में खाद के रूप में जीवामृत का प्रयोग करे साथ ही प्राकृतिक खेती में 1 पशुपालक को 900 रुपया प्रतिमाह मिलेगा जो किसान प्राकृतिक खेती करेंगे बताया गया ,आर ए ई ओ श्री निगम जी , श्री पंकज धुर्वे ,रघुवेन्द्र मारवी ने कृषि तकनीकी की जानकारी कृषकों को दी

Leave a Comment

error: Content is protected !!