पत्नी से छेड़खानी की शिकायत करना पति को पड़ा भारी जान गंवानी पड़ गई

पत्नी के साथ हुई छेड़खानी का विरोध कर थाना में रपट कराना महिला की पति को इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई हत्पा से नाराज़ परिजनों ने शव को सड़क पर रख चक्काजाम कर दिया और बाद में आरोपीयों के घर के सामने शव का अंतिम संस्कार कर डाला

दरअसल मामला खंडवा जिले के खालवा गांव का है यहां पर कुछ दिनो पहले मृतक फूलचंद की पत्नी से छेड़छाड़ हुई थी जिसकी रपट स्थानीय थाने में कराई गई थी पुलिस ने गांव के एक युवक पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया सोमवार को युवक की जमानत हुई और वह अपने परिजनों के साथ मृतक फूलचंद को मामले में समझौता करने की नसीहत दी जब पति और पत्नी ने कोई समझौता नहीं किया तो उसे लाठियों से पीट पीट कर अधमरे हालत में उसके घर के आंगन में फेंक कर चले गए परिजनों ने तुरंत उसे खंडवा जिला अस्पताल में इलाज के लिए रवाना हुए मगर रास्ते में ही मौत हो गई

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी राम दयाल अपने भाई दुर्गालाल और मायाराम के साथ मिलकर लाठियों से पीटे जिससे मृतक के सिर पर गंभीर चोट आई थी और दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई थी हत्या के बाद मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने खालवा गांव में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया था प्रशासन के सामने अप्रीय स्थिति तब बनी जब मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार आरोपीयों के घर के सामने ही कर दिया बता दें कि इस गांव में दो समाज कोरकु और यादव के लोग ज्यादा संख्या में रहते हैं मृतक कोरकु समाज का है जबकि आरोपी यादव समाज के दोनों ही तरफ के लोगों को संभालने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं पूरे मामले में एसडीओपी रविन्द्र वास्कले ने बताया कि दुर्गालाल , रामदयाल,मयाराम सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है

पत्नी से छेड़खानी की शिकायत करना पति को पड़ा भारी जान गंवानी पड़ गई

Leave a Comment

error: Content is protected !!