कान्हा टाइगर रिजर्व और नया साल बाघिन के साथ शावक

नये साल की जश्न की तैयारियां शुरू हो गई है क्या आम और क्या खास सभी नये साल मनाने के लिए अलग अलग स्थानों पर जा रहे हैं मध्यप्रदेश के वन जीव पार्क कान्हा में भी बड़ी तादाद में लोग बाघ देखने को पहुंच रहे हैं नये साल लगने के कुछ घंटे पहले ही यहां पर पहुंचे पर्यटकों को पार्क में ऐसा कुछ नजारा दिखा कि पर्यटकों का नया साल आने से पहले ही नया साल मन गया

मध्यप्रदेश का कान्हा राष्ट्रीय उद्यान यूं तो चित्तेदार बाघ ,बारहसिंगा ,चीतल के लिए जाना जाता है मध्य भारत में स्थित इस राष्ट्रीय उद्यान को बाघों की वजह से प्रसिद्धि मिली है यही वजह है कि यहां नये साल में वन जीवों के साथ नया साल मनाने के लिए सप्ताह से पूर्व आ चुके हैं जिस नजारे को देखने बड़ी तादाद में सैलानी यहां पहुंचे थे वो नजारा समय से पहले देखने को मिल गया यहां के सरई गेट के सामने मादा बाघ के साथ तीन शावक अटखेलियां करते नजर आए पर्यटक और उनके कैमरों में यह शानदार नजारा नये साल में मिलने वाले किसी भी बड़े तौफा से कहीं ज्यादा बड़ा था कुछ ही देर में केमरे में कैद यह दृश्य सोसल मीडिया में वायरल हो गया है विदेशी सैलानी जिन दृश्यों को देखने की कल्पना भी नहीं किए होगें वो नये साल शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही शानदार नजारा देखने में सफल रहे

Leave a Comment

error: Content is protected !!