नये साल का तौफा जल्द दिदार होगा रफ्तार के जादूगर का

नए साल की शुरुआत में श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में घूमने आने बाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कुनो नेशनल पार्क में अब जल्द ही चीतों का दीदार हो सकता है लंबे वक्त से कुनो के खुले जंगल में दौड़ने के लिए बेताब रफ्तार का बादशाह नामीबियाई चीते जल्द ही खुले जंगल में रफ्तार दिखाते दिखेंगे इसको लेकर कुनो नेशनल पार्क के अफसरो ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्म दिन पर श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में तैयार की गई देश की पहली चीता सेन्चुरी के प्रोजेक्ट की शुरुवात किया था नामीबिया से भारत की धरती पर पहुचे 8 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में बनाये गए विशेष बाड़ो पर छोड़ा गया था जिसके बाद 3 नर और 5 मादा चीतों को कड़ी सुरक्षा इंतजामो के साथ विशेष निगरानी में रखा गया था कुनो नेशनल पार्क के छोटे बाड़े से बड़े बाड़े में छोड़े जाने के बाद अब सभी चीतों को कुनो के 500 हेक्टर के खुले एरिये में छोड़ने की कवायद तेज हो गयी है। डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि कुनो नेशनल के जंगल की आवो हवा में घुल चुके सभी 8 चीते पूरी तरह से स्वस्थ है साल 2023 के जनवरी के अंतिम सप्ताह या फिर फरवरी महीने के पहले हफ्ते में सभी 8 चीतों को पर्यटको के देखने के लिए जंगल मे छोड़े जाने की संभावना है। जिसके बाद यहां पर आने वाले सैलानियों को रफ्तार के जादूगर का दीदार हो सकेगा

नये साल का तौफा जल्द दिदार होगा रफ्तार के जादूगर का

Leave a Comment

error: Content is protected !!