500और 100 के नकली नोट बनाते दो धरे गए

नकली नोट को छापकर चलाने वाले रैकेट का भांडाफोड हुआ है किराए के मकान में पांच सौ हजार के नोट छापकर बाजार में चला रहे थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस जैसे ही इनके ठिकाने पर पहुंच कर देखी तो कमरे में ब्रांड पेपर, प्रिंटर,स्केनर रखें थे और पास में नकली नोट पुलिस ने तुरंत वहां मौजूद दो लोगों से पुछताछ शुरू कर दिया जिसके बाद पता चला कि ये नकली नोट बनाने वाला रैकेट है

मामला ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के कृष्णा कालोनी का है यहां पर दो लोग पंद्रह दिन पहले कमरा किराए पर लेकर रह रहे हैं दोनों ही शातिर बड़ी सावधानी से नोट छापकर सब्जी मार्केट और शराब दुकान में नकली नोट चला रहे थे पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई थी जो मौके पर पहुंच कर इन दोनों आरोपीयों बंटी कुछवाह और मनोज कुशवाह को पकड़ा जो थाटीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं पुलिस की मानें तो दोनों आरोपी तीन से चार के नकली नोट छापकर शराब दुकान, बीड़ी,और सब्जी बाजार में चला देते थे पुलिस अब इनके रैकेट में शामिल लोगों की जानकारी एकत्रित कर रही हैं साथ में यह भी पता लगा रही है कि अब तक कितने नकली नोट बाजार में चला चुके हैं

500और 100 के नकली नोट बनाते दो धरे गए

Leave a Comment

error: Content is protected !!