आत्मदाह से मांगे पूरी नहीं होती: फग्गन सिंह

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि आत्मदाह करने से जिले की घोषणा या कोई भी मांग पूरी नहीं होती है आंदोलन सतत चलने वाली प्रक्रिया है जो समय के साथ परिणित होती है। ज्ञात हो कि मंडला जिले में हो रहे आंदोलनों में आत्मदाह की घोषणा ने सुर्खियां बटोरी थी।

युवाओं ने सिविल अस्पताल के लिए किया स्वागत

जिला बनाओ संघर्ष समिति के युवाओं ने निवास में सिविल अस्पताल के आदेश आने पर केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का राजा शंकर शाह कुंअर रघुनाथ शाह तिराहे पर आमंत्रित कर अभिवादन किया ज़हां पर अपने संबोधन में कुलस्ते ने कहा कि सिविल अस्पताल की घोषणा के साथ लिफ्ट एरीकेशन परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया था वो भी जल्द ही अमल में आने वाला है

ज़हां तक जिले की बात है मैंने अपने लेटर हेड में पहले ही इसके लिए लिखा था इस समय शहपुरा निवास नैनपुर और लखनादौन जिले की मांग कर रहे हैं जो क्षेत्र को अपने अपने हिसाब से क्षेत्र मिलाने की बात रख रहे हैं। समस्या यह आ रही है कि एक क्षेत्र दूसरे क्षेत्र के समर्थन में नहीं आ रहा है जिससे प्रशासन की रिपोर्ट प्रभावित होती है जिले के लिए परिस्थितियां और प्रशासन की रिपोर्ट महत्वपूर्ण है

मैंने निवास का कभी विरोध नहीं किया लेकिन जिस तरह से एक तरफा बात करके मेरे और मेरे परिवार को निशाना बनाया जाता है वह ठीक नहीं है क्षेत्र को बड़ी सौगात सभी के सहयोग और साथ लेने से मिलेगा यह बात सही है कि हाल में ही कुछ जिले बनाए गए हैं हम भी चाहते हैं कि जिला बने इस पर सरकार ही निर्णय ले सकती है। मेरे सामने आत्मदाह की बात भी आई मैंने नैनपुर के लोगों को भी समझाया और यहां भी कह रहा हूं कि आत्मदाह से जिला की घोषणा नहीं होती है। अपने उद्बोधन के बाद स्थानीय गेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री ने एसडीएम निवास को आदेश दिया कि जिला बनाने की रिपोर्ट जल्द तैयार कर भेजे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!