तेरह हजार की रिश्वत लेते धरा गया लेखा प्रबंधक

मंडला जिले में एक बार फिर लोकायुक्त पुलिस को रिश्वत लेते शासकीय कर्मचारी को पकड़ने में सफलता मिली है जिले के बीजाडांडी स्वास्थ्य विभाग में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए एक लेखा प्रबंधक को पकड़ा है जानकारी के अनुसार बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में कंप्यूटर एवं सीसीटीवी विक्रय एवं इंस्टॉलेशन का काम किया गया था

जिसके अंतिम बिल करीब 34000 का भुगतान होना बाकी था उक्त बिल के भुगतान के एवज में बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में पदस्थ लेखपाल शरद झारिया द्वारा ₹15000 रिश्वत की मांग की गई आवेदक रमेश विश्वकर्मा पिता श्री नंदकिशोर विश्वकर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी जवाहर नगर अधारताल जबलपुर व्दारा साक्ष्य के साथ लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत की गई जिसकी जांच के बाद आज लोकायुक्त पुलिस ने लेखा प्रबंधक को 13500रूपये लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, उप निरीक्षक शिशिर पांडे  एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर शामिल था।

फिरोज खांन बीजाडांडी

Leave a Comment

error: Content is protected !!