तेरह लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व गोला का मंदिर थाना पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचा हैं। पुलिस को तस्कर की तलाशी में 135 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस व क्राइम ब्रांच ने तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि स्मैक की खेप लेकर एक तस्कर ग्वालियर इलाके में आने वाला हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व गोला का मंदिर थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने मेला ग्राउण्ड के पीछे सनसिटी के पास मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम रहीस अली पुत्र साबबुद्दीन निवासी कुम्हरपुरा ठाटीपुर का रहने वाले के रूप में हुई। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में 135 ग्राम स्मैक बरामद हुई बरामद की गई इसमें की कीमत 13 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि एक स्मैक तस्कर को 135 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है कि वह स्मैक की खेप कहां से लेकर आया था और उसके इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!