कान्हा में बाघों का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कहा जा रहा है कि दो बाघ आपस में लड रहे हैं बताया जा रहा है कि वीडियो को यहां घूमने आए पर्यटकों ने अपने केमरे में कैद किया है वीडियो को देखने के बाद कान्हा प्रशासन इसे किसली क्षेत्र के इंद्री घास मैदान का बता रहा है वीडियो में दो बाघ पहले साथ में विचरण करते दिखते हैं उसके बाद एक दूसरे से लडने लगते हैं स्थानीय गाइड इन्हें नर और मादा बता रहै है उनका कहना है कि नर संदूक खोह है और मादा गंगर लग रही है जो दो वर्ष के बाद अपने बच्चों को अलग कर मीटिंग के लिए तैयार हुई हो वही कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डारेक्टर एसके सिंह ने बताया कि देख कर लग रहा है कि नर और मादा बाघ है और यह दोनों के बीच मीटिंग होने के पहले की प्रक्रिया है जो केमरे में कैद हो गई है चूंकि दोनों ही अलग प्रवत्ति के होते हैं तो जाहिर है एक दूसरे के साथ अनुराग का तरीका भी अलग होता है

कान्हा टाइगर रिजर्व जोन में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता

कान्हा टाइगर रिजर्व के तत्वाधान में श्री एस. के. सिंह क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व के कुशल मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में कान्हा बफर जोन के अंतर्गत समस्त 6 परीक्षेत्र जिसमें सिझौरा, खटिया, मोतीनाला, गढी, खापा और समनापुर इन छह परीक्षेत्रों में 149 इको विकास समिति हैं उसमें युवाओं के प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए युवाओं के मन में खेल के प्रति रुझान पैदा हो को लेकर यह खेलों का संचालन किया जा रहा है जिसमें सिझौरा रेंज में पहली बार महिला टीम ने भाग लिया, खेल के माध्यम से वनों की सुरक्षा की जानकारी देना एकता की भावना को जन्म देना मूल उद्देश्य है!

कान्हा वायरल वीडियो

Leave a Comment

error: Content is protected !!