बस में बैठे अज्ञात व्यक्ति की हार्ट अटेक से मौत

मंडला जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई है यहां पर बस में सफर करे व्यक्ति की बस के अंदर ही मौत हो गई है पहले तो आसपास में बैठे लोगो को कुछ समझ नहीं आया फिर लोगों ने उठाने की कोशिश की लेकिन जब नहीं उठा तो लोग बेहोश सोच कर पानी चेहरे पर डालने लगे उसके बाद भी शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो बस चालक ने तुरंत बस को मोहगांव थाना में लाकर पुलिस को घटना की सूचना दी


जानकारी के अनुसार बस डिंडोरी से मंडला आ रही थी मृतक डिंडोरी के सलैया गांव से बैठा था और लिगा पौड़ी गांव आ रहा था रास्ते में ही अचानक हृदयाघात आ गया और वह सीट के नीचे गिर गया बस चालक ने बस में बैठी सवारियों को उतार कर दो से तीन लोग के साथ शव को लेकर मोहगांव थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी थाना प्रभारी मोहगांव ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं सकी है सिर्फ इतनी ही जानकारी लगी कि मृतक व्यक्ति सिलैयां गांव से बैठा था शव लेकर आए लोग पुलिस को सुपुर्द कर रहे थे लेकिन पुलिस ने जिस बस में शव लाया गया था उसी बस से शव को कोतवाली डिंडोरी के लिए भेज दिया है

थाना प्रभारी का कहना था कि चूंकि पहचान नहीं हो पाई थी और परिजन पोस्टमार्टम चाहते हैं या नहीं चाहते इसलिए शव को डिंडोरी उसी बस में भेज दिया गया पूरी घटना में बस में सवार कुछ लोगों के अलावा बस चालक और परिचालक ने इंसानियत दिखाई है जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को लेकर मोहगांव थाना तक पहुंचे और अब मोहगांव पुलिस व्दारा शव वापिस करने पर फिर डिंडोरी रवाना हो गए हैं

Leave a Comment

error: Content is protected !!