दिवंगत आरक्षक की पत्नी को तीस लाख की सहायता राशी प्रदान की गई

मंडला में दिवंगत आरक्षक की पत्नी को तीस लाख की सहायता राशी प्रदान की गई है दरअसल एसबीआई की पुलिस सेलरी पैकेज स्कीम अनुसार सैलरी अकाउण्ट होनें पर बीमा के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाती है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा उक्त सहायता राशि पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत दिलवाये जानें हेतु प्रकरण तैयार कर एसबीआई ब्रांच मंडला से समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया था जिस पर।शाखा प्रबंधक एसबीआई मंडला के द्वारा भी प्रकरण को गंभीरता से लेकर शीघ्र दुर्घटना क्लेम राशि दिलवाये जानें हेतु ्महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। थाना कोतवाली मे तैनात रहे दिवंगत कर्मचारी आरक्षक विवेक राज पांडे की 29 अक्टूबर 2022 को वाहन दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। थाना कोतवाली में तैनात रहे आरक्षक विवेक राज पांडे दिनांक 29-10-22 की महाराजपुर से मंडला की ओर अपनी मोटरसाइकल से आ रहे थे, तभी रोड़ एक्सीडेंट से मृत्यु हो गई थी। दिवंगत कर्मचारी आरक्षक विवेक राज पांडे की पत्नि श्रीमती रोशनी पांडे के नाम 30 लाख रू. का चैक बैंक प्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता, श्री उमाशंकर बर्मन, सहायक प्रबंधक के द्वारा पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत को प्रदाय किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा एसबीआई की इस स्कीम सराहना की एवं कहा की दिवंगत परिवार के लिए इस विपत्ति के समय में यह राशि निश्चित ही सहायक सिद्ध होगी। मंडला जिले में उक्त स्कीम के तहत यह पहला प्रकरण है, जिसमें स्कीम का लाभ मिला हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!