बस की टक्कर से दो की मौत ,बस घुसी घर में

मध्यप्रदेश के विदिशा में बस दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारते हुए एक घर में जा घुसी जिससे मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं बस बीना से होशंगाबाद की ओर बारात लेकर जा रही थी दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बस के आगे बाइक आना बताया जा रहा है वही जिस घर में बस जा कर भिड़ी उसमें भी 3 लोग के घायल हुए हैं जिससे दो बच्चे हैं बस में सवार करीब 50 लोगों में 5 लोगों की हालत गंभीर है

सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है दरअसल बीना से होशंगाबाद की ओर बारात लेकर जा रही थी चक पाटनी के पास तेज रफ्तार बस के सामने एक बाइक आ गई उसे बचाने के लिए तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर अन्य दो बाइक सवारों को टकराते हुए एक घर में जा घुसी बाइक पर सवार रवि और उनके पिता उधम सिंह की मौके पर मौत हो गई, बस और घर में मौजूद करीब 8 लोग घायल हैं चालक रवि जाट की भी हालत नाजुक बनी हुई है

खरगोन जिले में पुलिस पूछताछ के डर से एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है युवक ने खुद ही अपने पेट में चाकू मार ली उन्नीस वर्षीय युवक फल बेचने का काम करता है युवक को तत्काल अस्पताल में पहुंचाया गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रिफर कर दिया गया है पूरा मामला भीकनगांव का है यहां पर फल का ठेला लगाने वाले युवक जितेन्द्र का कुछ युवकों से विवाद हो गया था विवाद के बाद पुलिस इससे पूछताछ करने पहुंची थी बाद में युवक को शक हुआ कि उस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है डर की वजह से तेज धार धार चाकू को उसने खुद के पेट में मार लिया गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में इंदौर रिफर कर दिया गया है

बस की टक्कर से दो की मौत ,बस घुसी घर में

Leave a Comment

error: Content is protected !!