सकरी घाट में 48 घंटे से जाम की स्थिति एमपीसीजी रोड में परिवर्तन बनी वजह

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क 12ए को परिवर्तित कर देने से वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है भारी वाहनों में टक्कर होने के बाद सकरी घाट में 48 लगभग घंटे से जाम है बीच बीच में कुछ समय के लिए सिंगल रोड चालू हुई थी जो भारी यातायात के लिए नाकाफी साबित हो रही है दरअसल जबलपुर से मंडला मार्ग के बीच बबैहा पुल छतिग्रस्त हो जाने से भारी वाहन और यात्री वाहनो को फूल सागर से निवास होकर जबलपुर कर दिया गया था अचानक लिए फैसले से यात्री वाहन तो सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं लेकिन भारी माल वाहक वाहनों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है सकरी घाट में दो भारी वाहन आपस में टकरा गए जिससे दस किलोमीटर से ज्यादा का लंबा जाम लग गया है पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर वन साइड लाइन खुलवाया है लेकिन वो फिर बंद हो गया है आलम यह है कि निवास से जबलपुर चल रही यात्री बस भी प्रभावित हो रहे हैं वहीं बारह चक्का और चौदह चक्का बड़े वाहन तीन दिन से फंसे हैं पूरे मामले में टृक ड्राइवर मनजीत सिंह का कहना है कि सौ किमी के दायरे में बड़ी मुश्किल से एक ढावा मिला है यही पर तीन दिन से पड़े हैं मंडला के पास कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जिसे देख कर सड़क में गाड़ी परिवर्तित किया जा सके क्षेत्र में मौजूद एक मात्र ढावे में खड़े कई वाहन चालकों ने बताया कि निवास में स्थित ढावा संचालक बबलू खान ने सकरी घाट में फंसे वाहन चालकों के लिए पच्चास पैकिट खाना भेजा है वहीं ये हमारी गाड़ीयों में चोरी न हो इसलिए रात में चौकीदार की व्यवस्था की है पूरे मामले में थाना प्रभारी निवास सुरेश सिंह सोलंकी का कहना है कि हम लगातार प्रयास कर रहें कि कि यातायात सुचारू रूप से चले सकरी घाट में भारी वाहनों को चढ़ने और उतरने में दिक्कत हो रही है क्रेन बुलाया जा रहा है

Leave a Comment

error: Content is protected !!