सकरी घाट में तीन टृक एक दूसरे से भिड़े टृक में घंटों फंसे रहे चालक

मंडला जबलपुर मार्ग में तीन टृक एक दूसरे से टकरा गए हैं जिससे यह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है मामला निवास मनेरी मार्ग के बीच पड़ने वाला सकरी घाट का है यहां पर सुबह एक सरिया से लदा ट्रक पलट गया था जिसे उठाने के लिए क्रेन सडक पर खड़ी थी घाट उतार रहा एक बड़ा टृक क्रासिग करते समय भिड़ा और उसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक एक के बाद पीछे से टकरा कर पलटते गए

शुरूआती जानकारी मिल रही है कि तीनो पलटे हुए टृक में दो चालक घंटों फंसे रहे जिन्हें शाम साढ़े छः बजे के करीब जाम में फंसे लोग और अन्य टृक चालकों ने बड़ी मुश्किल से क्रेन की मदद से बाहर निकाला है घटना स्थल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सकरी घाट के इसी स्पाट में पहले भी दुर्घटना हुई थी और वीडियो वायरल हुए हैं तीनों ही टृक रायपुर से जबलपुर जा रहे थे इस घाटी में भारी वाहनों को उतरते समय सही समय में ब्रेक काम नहीं करने की समस्या भी हो रही है दोनों ही तरफ चार से पांच किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई बार डायल 100 को फोन किया गया था लेकिन शाम साढ़े छः बजे तक कोई भी सहायता नहीं पहुंच पाई थी बता दें कि मार्ग में कुछ क्षेत्र जबलपुर जिले का पड़ता है और दुर्घटना इसी क्षेत्र में हुई है ्

सकरी घाट में तीन टृक एक दूसरे से भिड़े टृक में घंटों फंसे रहे चालक

Leave a Comment

error: Content is protected !!