बच्चे की पिटाई कर रहे पिता को रोकना सास को पड़ा भारी ,दामाद ने सास को पीटा

मध्यप्रदेश में अजीबोगरीब वाक्या सामने आते रहते हैं ताजा मामला बच्चे की पिटाई से जुड़ा हुआ है एक पिता बच्चे की पिटाई किसी बात से नाराज़ होकर करने लगा छोटे से बच्चे की पिटाई देख पास में खड़ी बच्चे की नानी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो गुस्से से लाल इस पिता अपनी सास पर बरस पड़ा दरअसल मामला सिवनी जिले का है ज़हां के कुरई क्षेत्र के भुट्टे पिंडरई में उक्त घटना हुई है जानकारी के अनुसार आरोपी अंकित गोनगे अपनी पत्नी और डेढ़ वर्ष के बेटे के साथ ससुराल आया हुआ था यहां पर किसी बात से नाराज़ होकर वह अपने डेढ़ वर्ष के बेटे की पिटाई कर रहे था जिसे सांस ने रोका कि बच्चे की उम्र बहुत कम है इसलिए उसे इस तरह से न पीटे सांस रूपता बाई ने बताया कि मैंने सिर्फ पिटाई से रोका जिससे उसका दामाद इतना ज्यादा नाराज़ हो गया कि मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा घटना के बाद सांस ने अपने दामाद के खिलाफ कुरई थाना में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है

Leave a Comment

error: Content is protected !!