बांध का सर्वे करने गए लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

मंडला में नर्मदा नदी पर बनने वाले बसनिया बांध को लेकर विरोध तेज हो गया है कुछ दिन पहले ही ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था और आज जब कंपनी के कुछ कर्मचारी सर्वे के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी तुरंत मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाइश दी गई जानकारी के अनुसार एएमआरसी कंपनी के कर्मचारी बासनिया बांध के सर्वे के लिए बिलगड़ा और उसके आसपास सर्वे का काम कर रहे थे ,ग्रामीणों को जेसी ही जानकारी लगी आक्रोशित ग्रामीण एकत्रित होकर कर्मचारी के पास पहुंच कर शासकीय आदेश की कापी की मांग कर दिए उसके बाद काम करने से रोक कर बंधक बना लिया मामले में मोहगांव थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी सर्वे के लिए आए थे ग्रामीण एकत्रित होकर कर्मचारीयों को काम करने से मना किया है ग्रामीणों में काफी नाराज़गी थी हमने मौके पर पहुंच कर समझाइश दी है मगर बंधक बनाने जैसी कोई बात नहीं आई है

बांध का सर्वे करने गए लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

Leave a Comment

error: Content is protected !!