साहब चप्पल मारने की इजाजत दे दो

मंडला में बुधवार को लव जिहाद मामले में नया मोड़ सामने आया कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी फरार हो गए हैं तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के खबर के बाद लोग थाना और अस्पताल में पहुंच गए थे आरोपीयों का एमएलसी कराने के बाद न्यायालय में पेश कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया हैं ।

हनी के जरिए मनी कमाने का खेल उजागर

मंडला में लव जिहाद की हवा निकली है हनी ट्रैप के तहत बीस लाख की डिमांड पूरी न होने पर दिया गया था धार्मिक रंग दो दिन पहले सोसल मीडिया में आडियो वायरल के बाद पुलिस ने किया जांच पुलिस ने छः के खिलाफ मामला दर्ज किया है कुछ दिन पहले लव जिहाद की अचानक एक खबर ने जिले में तहलका मचा दिया था जिसमें एक युवती ने मंडला के युवक पर शादी के नाम पर देहिक शोषण और धर्म बदलने के लिए विवश करने का आरोप लगाया

मंगलवार को उक्त मामले में नया मोड़ सामने आया जब कथित रूप से आरोपी युवक के पिता ने मंडला एसपी को ज्ञापन सौंप कर बताया है कि युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लेक मेंलिग की जा रही थी युवक नहीं माना तो झूठी शिकायत की गई है पूरे मामले में मजिस्ट्रेट जांच की मांग की गई है उससे पहले सोसल मीडिया में दो आडियो वायरल हो गए जिसके बाद साफ हुआ कि पूरा गैंग ब्लेक मेलिंग में लगा हुआ था जिसमें तीन पत्रकार भी शामिल हैं

गिरफ्तारी के बाद भडका गुस्सा

जब कोतवाली से पुलिस एमएलसी कराने आरोपियों को ले जा रही थी तब एक शख्स अचानक गाड़ी के पास पहुंचकर चीखते हुए कहा कि साहब एक चप्पल मारने की इजाजत दे दो मौके में मौजूद पुलिस ने उक्त शख्स को गाड़ी के पास से अलग कर तीनों ही आरोपीयों को जिला अस्पताल ले जाया गया मौके में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे आरोपीयों के बाहर निकलते ही मारो मारो की आवाज गूंजने लगी बड़ी मुश्किल से पुलिस ने तीनों ही आरोपीयों को वाहन में सुरक्षित बैठाया हालांकि पुलिस की लाख मशक्कत के बाद भी आरोपी लोगों के गुस्से से नहीं बच सके

साहब चप्पल मारने की इजाजत दे दो

Leave a Comment

error: Content is protected !!