आकर्षक वेतन पर रोजगार हेतु जापान जांए

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए हाल ही में लागू की गई योजना विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना- के तहत भारत सरकार की टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम (टीआईटीपी) योजना के तहत 3 से 5 वर्षों के लिए आकर्षक वेतन पर इंटर्न के रूप में जापान भेजा जा रहा है।

पिछडे

पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना-2022 अंतर्गत प्रदेश के पिछडे़ वर्ग के युवाओं को आकर्षक वेतन पर रोजगार हेतु जापान जाने का अवसर देता है। प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए हाल ही में लागू की गई योजना विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना-2022 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के 200 युवाओं को भारत सरकार की टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम (टीआईटीपी) योजना के तहत 3 से 5 वर्षों के लिए आकर्षक वेतन पर इंटर्न के रूप में जापान भेजा जा रहा है।


योजनान्तर्गत रोजगार के क्षेत्र, निर्धारित शेष सीट्स एवं न्यूनतम आवश्यक योग्यता के विवरण अनुसार केयर वर्कर के शेष 115 सीट्स के केवल महिला आवेदकों के लिए जिसकी योग्यता म.प्र. का मूल निवासी तथा पिछड़ा वर्ग जाति में वार्षिक आय 8 लाख से कम हो, आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य हो, स्नातक उत्तीर्ण तथा आवेदक का कोई अपराधिक रिकार्ड न हो। इसी प्रकार स्कॉफोल्डिंग, इंटरियर बोर्ड पेस्टिंग, एप्लिकेशन ऑफ कन्सट्रक्शन इक्यूपमेंट, रोड कन्सट्रक्शन के शेष 25 सीट्स के लिए केवल पुरूष आवेदकों को म.प्र. का मूल निवासी हो, पिछड़ा जाति वर्ग में सम्मिलित, वार्षिक आय 8 लाख रू. से कम तथा आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य, आईटीआई, पॉलीटेक्निक उत्तीर्ण एवं आवेदक का कोई अपराधिक रिकार्ड न हो।


उपरोक्त ट्रेड्स एवं निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता धारित प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के पात्र एवं योग्य इच्छुक युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र डाक द्वारा अथवा ई-मेल द्वारा अधोहस्ताक्षकर्ता सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मण्डला के कार्यालय में डाक अथवा ई-मेल द्वारा जमा कर सकते हैं। कार्यालय की ई-मेल आई.डी adbmwmad@mp.gov.in है। योजनांतर्गत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 शाम 5 बजे है। उक्त अवधि के पूर्व अपना आवेदन उपरोक्त कार्यालय में पहुंचाना सुनिश्चित करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!