आदिवासी सम्मान यात्रा: वोट की चोट पर चर्चा

सीधी में पेशाब कांड के बाद कांग्रेस ने आदिवासी सम्मान यात्रा शुरू किया है कांग्रेस की यह आदिवासी सम्मान यात्रा सोमवार को डिंडोरी जिले को पार कर मंडला जिले के निवास पहुंची स्थानीय बस स्टेंड तिराहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आगमी दिसम्बर माह में संभवतः विधानसभा चुनाव होंगे उक्त यात्रा को आदिवासी वोट बैंक को साधने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है कार्यक्रम में मंच को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज वक्त एक दूसरे के साथ देने और आसूं बोछने का है भाजपा सरकार में आदिवासीयों के स्वाभिमान को गहरी चोट पहुंचाई गई है

कहीं आदिवासी पर पेशाब किया जा रहा है तो कही आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है सब कुछ सरकार देख कर अनदेखा कर रही है आगामी चुनाव में हम आदिवासियों को अपने स्वाभिमान को चोट पहुंचाने वाली पार्टी से बदला लेना है और यह बदला होगा भाजपा को कोई आदिवासी वोट न करे।

कांग्रेस झंडे की जगह पीले झंडे ने लिया

यात्रा और कार्यक्रम में एक खास बात देखने को मिली कांग्रेस के झंडे की जगह पीले झंडे ने जगह ले ली थी बीच बीच में युवक कांग्रेस के झंडे दिख रहे थे इसका एक राजनैतिक मतलब भी निकाला जा रहा है जगजाहिर है कि पीले झंडे का इस्तेमाल गौणवाना गणतंत्र पार्टी का माना जाता है बीते चुनाव से कांग्रेस गौडवाना गणतंत्र पार्टी के वोट बैंक में बड़ा सेंध लगाई थी इस बार अब सीधे झंडे का इस्तेमाल कर कांग्रेस गौडवाना को कोई मौका देना नहीं चाहती

,वहीं वोटर को भी अपने आपको आदिवासी हितेशी दिखा रही है साफ संदेश है आदिवासीयों की आवाज उठाने में हम गौडवाना गणतंत्र पार्टी से कम नहीं है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा जब कांग्रेस की सरकार बनी सबसे पहले आदिवासियों के लिए योजना बनाई है प्रदेश में अठ्ठारह साल में कितनी योजना भाजपा द्वारा बनाई गई है

? कांग्रेस जिलाध्यक्ष व्दारा मंच पर की गई इस बात पर उपरोक्त बातें साबित करती है कि कांग्रेस किसी भी हाल में वोट बंटवारा नहीं चाहती है स्थानीय विधायक के भाषण में गौडवाना को लेकर चिंता साफ दिखी यही वजह है कि इशारे ही इशारे विधायक ने भी कहा कि आगामी चुनाव में वोट का बटवारा नहीं होना चाहिए कहीं और वोट देने से आपका ही नुकसान है इसलिए कांग्रेस को ही वोट दें साफ दिख रहा है कि पार्टी अपने आप को गौडवाना के कलेवर में प्रदर्शित कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!