मप्र में इस जिले में लग रही है रात्रि चौपाल

मप्र के इस जिले में प्रशासन ने अनोखी पहल की है यंहा पर रात्रि चौपाल लगाकर लोगों को शासन की तमाम योजनाओं की जानकारी दी जाती है प्रत्येक बुधवार को किसी भी गांव में यह रात्रि चौपाल लगाया जाता है इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को गांव में ही योजनाओं की जानकारी देना और समस्या का समाधान करना है ताकि लोग जनपद और जिला मुख्यालय में जाकर परेशान न हों। रात्रि चौपाल में तमाम विभागों के प्रमुख मौजूद रहते हैं जिससे लोगों को उनकी समस्या और योजना की संपूर्ण जानकारी दी जा सके इस तरह की अनूठी पहल मप्र में मौजूद आदिवासी जिला मंडला में शुरू किया गया है।

मंडला में लग रही रात्रि चौपाल रहता है पूरा प्रशासन

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया है कि रात्रि चौपाल कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुख अधिकारी शासन की योजनाओं से हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल कार्यक्रम में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई हैं जिले के सभी ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। जिससे ग्राम पंचायत की समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जा सके और हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।

मंडला में पहली बार ग्राम धनगाँव जनपद पंचायत मवई में रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ आशा से अधिक लोगों की उपस्थिति से जिला प्रशासन खुश हैं इस कार्यक्रम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी , सहायक कलेक्टर, एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। चौपाल कार्यक्रम में दो सो से अधिक आवेदनों का जो अलग-अलग योजनाओं और समस्या से संबंधित थे उनका निराकरण किया गया

मप्र में इस जिले में लग रही रात्रि चौपाल

रात्रि चौपाल में पुलिस दे रही है साइबर अपराध की जानकारी

मंडला में साईबर अपराध और काम दिलाने के नाम पर मजदूरों को बंधक बनाने के दर्जनों मामले सामने आए हैं इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस रात्रि चौपाल में आने वाले ग्रामीणों को साईबर अपराध की जानकारी दे रही है पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को साईबर अपराध के बारे में समझाया और इससे बचने तथा धोखाधड़ी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा।

ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन होने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने को कहा तथा पलायन कर ले जाने वाले ठेकेदारों के नाम और मोबाईल नंबर की जानकारी भी रखने की सलाह दी। जिससे किसी भी प्रकार का संकट आने पर उनसे संपर्क किया जा सके। उन्होंने आयोजित चौपाल कार्यक्रम में नागरिकों को नशामुक्त रहने की सलाह दी, जिससे गांव-गांव नशामुक्त बन सके।

read more


Leave a Comment

error: Content is protected !!