मंडला के प्रभारी मंत्री विधानसभा उपचुनाव हारे

शनिवार को मप्र में दो विधानसभा बुधनी और विजयपुर में हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आए परिणाम में भाजपा और कांग्रेस को एक एक सीट मिली है बुधनी में भाजपा अपनी परंपरागत सीट को जीत गई लेकिन विजयपुर सीट में निराशा हाथ लगी है यंहा से चुनाव लड़ें रहे वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत जो कि मंडला के प्रभारी मंत्री भी हैं वो चुनाव हार गए हैं। रामनिवास रावत कांग्रेस के प्रत्याशी से 7364 मतों से पराजित हुए हैं। रावत इसी वर्ष जुलाई में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

मंडला के प्रभारी मंत्री विजयपुर उपचुनाव में हारे

विधानसभा के उपचुनाव में विजयपुर में कांग्रेस से लड़ रहे प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा मैदान में थे उनके सामने भाजपा से वन मंत्री रामनिवास रावत थे भाजपा कांग्रेस ,भारत आदिवासी पार्टी,आजाद समाज पार्टी के अलावा सात निर्दलीय भी थे विजयपुर विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार को 100469 मत मिले जबकि रावत को 93105 मत प्राप्त हुए मंत्री रावत 7364 मतों से चुनाव हार गए। बुधनी में हुए उपचुनाव में रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस के उम्मीदवार राजकुमार पटेल को 13901 मतों से हराया है।

आंकड़ों में दिख रहा है कि यंहा जीत के अंतर में भारी कमी आई है। भाजपा कांग्रेस सहित कुल बीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान का केंद्र में जाने से खाली हुई थी वहीं विजयपुर से कांग्रेस से चुनाव जीते रामनिवास रावत अचानक इस्तीफा देकर भाजपा में जाकर मंत्री बने जिसके कारण विजयपुर सीट खाली हुई थी।

वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत नियमानुसार ढेड़ माह ही मंत्री रह सकते थे उसके बाद उन्हें चुनाव लड़कर जीत हासिल करना होता अब चूंकि वो चुनाव हार चुके हैं तो उन्होने मंत्री पद छोड़ दिया है हालांकि वन मंत्री के लिए भाजपा ने अपने सारे दिग्गज नेताओं को विजयपुर सीट पर प्रचार के लिए उतारा था मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं ने जमकर प्रचार किया था। लेकिन परिणाम विपरीत आए।

read more

Leave a Comment

error: Content is protected !!