आदिवासी दिवस पर आक्रोश रैली

विश्व आदिवासी दिवस पर मंडला जिले के निवास में हजारों की तादाद में जुटे लोगों ने मणिपुर हिंसा को लेकर आक्रोश रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले राजा शंकर शाह कुंअर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्प हार अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई स्थानीय खेल मैदान में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ज़हां पर हजारों की तादाद में लोग जुटे पूरे कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा मणिपुर को लेकर की गई कार्यक्रम में महिलाएं बड़ी तादाद में शामिल हुई बीते सालों में इस तरह की भीड़ पहले कभी नहीं देखी गई थी।

मणिपुर हिंसा के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

विश्व आदिवासी दिवस के दिन मंडला जिले के निवास में स्थानीय खेल मैदान में जुटे हजारों लोगों ने मिलकर मणिपुर में हो रही घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए एक रैली निकाली मंच से मणिपुर की घटना को लेकर कहा गया कि आदिवासी समाज को बांट कर आपस में लडाया जा रहा है

आज दोनों ही समाज के लोग केंप पर रहने को मजबूर हैं एक दूसरे के प्रति नफ़रत भर दी गई है। रैली के बाद मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद ने अनुविभागीय अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा कर मांग की गई कि मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जांए जिन्होंने आदिवासीयों पर अत्याचार किया है और महिलाओं के साथ दुराचार किया है उन्हें तुरंत फांसी की सजा दी जाए मणिपुर में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए जिससे स्थिति सामान्य हो, विश्व आदिवासी दिवस के दिन पूरे देश में अवकाश घोषित किया जाए , जिले में घोषित दो बड़ी परियोजना चुटका परमाणु संयंत्र और बसनिया बांध को निरस्त किया जावे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!