सिर पर धारदार हथियार से हमला

मंडला जिले के बीजाडांडी में रात को आठ बजे के आसपास रिस्तेदार के घर जा रहे दंपति पर एक शख्स ने तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके बाद घायल की पत्नी ने 100 डायल की मदद से घायल पति को बीजाडांडी अस्पताल में भर्ती कराया है

जानकारी के अनुसार तरवानी गांव से घायल अपनी पत्नी के साथ पैदल अपनी बहन के घर जा रहे थे तभी आरोपी मलवा सिंह ने पहले तो पीछे से आकर सिर पर थप्पड़ जड़ दिया उसके बाद सिर पर बका से हमला कर दिया जिसके बाद पत्नी की चीख के बाद आरोपी भाग गया बीजाडांडी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।

दिनदहाडे अपहरण की कोशिश

जिले के बीजाडांडी में बीते दिनों रहली सागर के रहने वाले तीन युवकों ने यहां के सचिव कालोनी में रह रहे एक परिवार की युवती का अपरहण करने की कोशिश की घटना सुबह आठ बजे के आसपास की थी जानकारी के अनुसार पीढ़िता का भाई डाक विभाग में नौकरी करता है अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है सोमवार को तीन अनजान युवक घर में जबरन घुस आये और जेब से स्प्रे निकाल जो सामने आया सबकी आंख में स्प्रे कर दिए परिवार ने चीख कर पडोसीयों से मदद मांगी लोगों को आता देख एक युवक फरार हो गया और दो लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया आरोपी सागर जिले के रहली के निवासी है पुलिस ने मामला कायम न्यायालय में पेश किया ज़हां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

फिरोज ख़ान बीजाडांडी

Leave a Comment

error: Content is protected !!