हमसे कोई ग़लती हुई है तो माफ़ करें: फग्गन सिंह

मप्र में चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है पिछले चुनाव में करारी हार से सबक लेते हुए अब भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है यही वजह है कि सबसे पहले कार्यकर्ताओं को मनाने की कवायद शुरू हो गई है आज हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कार्यकर्ताओं से माफी मांगते हुए कहा कि आप गाली दे देना मगर पार्टी में गड़बड़ी मत करना।

भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन

मंडला जिले के निवास मुख्यालय में रविवार को भाजपा ने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें निवास विधानसभा के सभी ब्लाकों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि आज जब पीएम को विदेश में इज्जत मिलती है दरअसल वो इज्जत भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की बढ़ती है हमने कोरोना का टीका , अस्सी करोड़ लोगों को फ्री अनाज दिया है आप लोगों को आम लोगों को यह बताना होगा आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है हमें कमर कसनी पड़ेगी तभी हम कांग्रेस को पटखनी दे सकेंगे कांग्रेस के लोगों से आंख में आंख डालकर बात करें।

दोनो हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं चुनाव में गडबड न करना

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपको मिलकर प्रदेश में पांचवीं बार सरकार बनाना है कांग्रेस ने पाप किया है हमने नही किया है विधानसभा चुनाव में किसी भी हालत में पार्टी को जिताना है हमसे जाने अंजाने कोई ग़लती हो गई हो तो हमें माफ करें किसी कार्यकर्ता की अनदेखी हुई हो तो मैं दोनों हाथ जोड़कर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगता हूं जो भी गुस्सा हो वो मुझे सीधे सामने से कुछ भी बोल देना मगर पार्टी के साथ गड़बड़ी मत करना भारतीय जनता पार्टी और भारत माता हमारी मां है हम उससे अलग नहीं हो सकते हैं विधायक से सवाल पूछना है कि सिंचाई के लिए क्या प्रयास किया है।

लोग भूल जाते हैं वो किस पार्टी के है

सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने नौ अगस्त को विश्व आदिवासी पर मणिपुर मुद्दे में निकाली गई आक्रोश रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और सरकार को लेकर राजनीति कर रही है मणिपुर लोगों के भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है उस मामले में सरकार का कोई लेना देना नहीं है जिले में पेशाब की एक घटना सामने आई थी जिसमें मैं स्वयं गया था जांच में कुछ नहीं निकला फिर लोग कटाक्ष करते हैं विश्व आदिवासी दिवस के दिन उनके पार्टी के व्यक्ति व्दारा सवाल उठाए जाने के सवाल पर केद्रिय मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों को यह सोचना चाहिए कि मणिपुर में जो हुआ वह दुखद है भवावेश में भूल जाते हैं कि हकीकत क्या है जब ऐसी ग़लती करते हैं तो हम समझाने की कोशिश करते हैं भाजपा के ही इसी बीच एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि कई बार लोग भूल जाते हैं वो किस किस पार्टी में है।

विधानसभा चुनाव लडेंग फग्गनसिंह ?

जिस तरह से पूरे विधानसभा में कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर सम्मेलन कर एकजुट किया जा रहा है उससे तो लगता है कि आलाकमान ने कही चुनाव लड़ने का आदेश तो नहीं दे दिया है आज से पहले सांसद कुलस्ते इतने भावुक कभी नहीं दिखे थे न कभी माफी मांगी वो भी तब जब चौथी बार अनुज चुनावी मैदान में थे और साफ लग रहा था कि कार्यकर्ताओं में नाराजगी है सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से मांफी मांगने के साथ उन्होंने कई ऐसी बात कही है जो इशारा कर रही है कि विधानसभा चुनाव में सांसद उतरने वाले हैं सांसद पिछले चुनाव में जातीय समीकरण और अपने ही कार्यकर्ताओं के बेरूखी की बात भी किए आने वाले कुछ समय में यह पहेली सुलझने वाली है

Leave a Comment

error: Content is protected !!