वाहन जांच में एक लाख पचास हजार जप्त

मंडला जिले के निवास में आज सुबह आठ बजे के आसपास सतना से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार में जांच के बाद जांच दल ने एक लाख पचास हजार रुपए जप्त किया है निवास थाना प्रभारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जगह जगह जांच के लिए पाइंट बनाए गए हैं

आज सुबह जांच के दौरान रेस्ट हाऊस के पास राजा शंकर शाह कुंअर रघुनाथ शाह तिराहे पर बनाए गए चैकिंग पाइंट पर एसएसटी टीम के द्वारा एक वाहन फोर्चुनर जिसका नंबर mp 19 सीबी 4700 के मालिक के पास पचास हजार मिले थे संदिग्ध हरकत के चलते कड़ाई से जांच की गई जिसके बाद गाड़ी से एक लाख रुपए और जप्त किया गया है शुरूआती पूछताछ में वाहन मालिक ने बताया है कि वह सतना से मंडला जा रहा था पूरे मामले में जांच जारी है

62.54 लीटर शराब जब्त

एफएसटी, एसएसटी, पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा शराब के अवैध निर्माण, क्रय, विक्रय, भंडारण एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में जिले में 62.54 लीटर शराब की जब्ती की गई। जानकारी के अनुसार बिछिया थाना अंतर्गत 6 लीटर, बम्हनी थाना अंतर्गत 4.68 लीटर, बीजाडांडी अंतर्गत 13.86 लीटर, मंडला में 16 लीटर तथा महाराजपुर में 22 लीटर शराब जब्त करते हुए संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। जब्त की गई शराब की कुल कीमत 15 हजार 785 रूपए बताई गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!