सत्ता की बागडोर भाजपा के पास: भूपेन्द्र यादव

विधानसभा चुनाव में नांमाकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है आज भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करते समय पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंन्द्र यादव ने कहा है कि सत्ता की बागडोर फिर से भाजपा के हाथ में जनता देने वाली है।

हजारों कार्यकर्ताओं की निकली रैली

मंडला जिले की चर्चित विधानसभा सीट निवास में शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता फग्गनसिंह कुलस्ते ने अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान केंद्रीय वन ,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव शामिल हुए नामांकन दाखिल करने के पहले भाजपा नेता फग्गनसिंह कुलस्ते ने घर में पूजा पाठ किया

उसके बाद घर की महिलाओं ने तिलक लगाकर उन्हें नामांकन के लिए रवाना किया तकरीबन तीन सौ गाड़ीयों के काफिले के साथ फग्गनसिंह कुलस्ते ने निवास पहुंचकर राजा शंकर कुंअर रघुनाथ शाह तिराहे को माल्यार्पण कर रैली में शामिल हुए रैली सबसे पहले खेरमाई नगर पहुंची जंहा पर कुलस्ते ने पूजा अर्चन किया यंहा से रैली बाजार चौक , बस स्टैंड से होते हुए सिविल लाइन पहुंची और उसके बाद नामांकन दाखिल किया गया।

सावधानी से लड़ रहे हैं चुनाव

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा है कि हम जनजातीय क्षेत्रों में लगातार चुनाव जीतते रहे हैं दुर्भाग्यवश पिछले चुनाव में सफलता नहीं मिली इस बार हम बड़ी ही सावधानी से चुनाव लड रहे हैं जिस तरह से हजारों कार्यकर्ता आज इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं निश्चित ही सफलता मिलेगी और प्रदेश में भी हमारी पार्टी सरकार बना रही है

विधानसभा चुनाव में चुनौती को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला रहता है इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला है केंद्रीय वन ,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार आदिवासी समाज के हित में लगातार काम कर रही है मैं हूं या कुलस्ते जी हम मोदी के सपनों को पूरा करने के कार्य में लगे हैं मप्र में भाजपा की सरकार बन रही है इस दौरान मीडिया कर्मियों ने पूछा कि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर भूपेन्द्र यादव ने हंसते हुए कहा कि भाजपा का चेहरा होगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!