किंग vs चैन सिंह कौन मारेगा बाजी

कांग्रेस की अंतिम सूची जारी होने के साथ ही मंडला जिले की दो विधानसभा सीटों में कांग्रेस प्रत्याशी तय हो गए हैं निवास विधानसभा से डा अशोक मर्सकोले को हटाकर मंडला से टिकट दिया गया है तो चैन सिंह बरकडे को निवास विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है हालांकि भाजपा ने अभी तक मंडला में अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। बहुचर्चित सीट निवास में लोगों की जुबान पर किंग vs चैन सिंह की चर्चा शुरू हो गई है।

जिले की सबसे बहुत चर्चित सीट निवास विधानसभा में आखिरकार कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही घमासान शुरू हो गया है तकरीबन दो दशक बाद कांग्रेस ने निवास ब्लाक के व्यक्ति को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है इससे पहले स्वर्गीय सुरता सिंह मरावी को टिकट दिया गया था

ढेड़ दशक पहले भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी कभी एक ही पार्टी में हुआ करते थे बाद में रास्ता जुदा हुआ और आज आमने सामने हैं जाहिर है एक दूसरे की कमजोरियां भी अच्छे से जानते हैं जंहा भाजपा के प्रत्याशी फग्गनसिंह सिंह कुलस्ते को बीते चालीस सालों का अलग अलग पदों में रहकर कार्य करने का अनुभव है

तो दूसरी तरफ चैन सिंह बरकडे भी जिला पंचायत सदस्य और नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में राजनैतिक अनुभव रखते हैं दोनों ही अलग अलग कारणों से कभी न कभी सुर्खियों में रहते रहें हैं दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी को लेकर खुशी और जोश बहुत ज्यादा दिख रहा है।

बीते दो चुनावों के समय में चैन सिंह बरकडे ने टिकट की दावेदारी की थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी इस बार कांग्रेस पार्टी ने अपना विश्वास उन पर जताया है लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती बिखरे संगठन को एक करके एक मंच में लाने की होगी कुछ ऐसे ही चुनौती भाजपा की होती

अगर भाजपा किसी और को टिकट दे दी होती सर्वमान्य नाम के चलते संगठन जाग उठा है कुछ ऐसा ही करिश्मा चैन सिंह बरकडे को दिखाना होगा। हालांकि उनके साथ युवाओं का समर्थन बहुत ज्यादा है लेकिन चुनाव में जोश के साथ होश की जरूरत ज्यादा होगी । आने वाले सप्ताह दोनों ही प्रत्याशीयों के बूथ मैनेजमेंट और कार्यकर्ताओं के सहयोग पर टिके हैं कि आखिर बाजी कौन मारेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!