बन्नावे हजार निवेशकों के पैसे अटके सहारा कंपनी का एक डारेक्टर गिरफ्तार

हजारों लोगों की रकम हड़पने वाली सहारा इंडिया कंपनी के एक डायरेक्टर को मुरैना पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। सहारा इंडिया में मुरैना जिले के 92500 लोगों के 220 करोड़ रुपये अटके हुए हैं। इन निवेशकों को समयावधि बीतने के बाद भी सहारा ने रुपये नहीं लौटाए हैं। जिले के छह थाने कोतवाली, कैलारस, सबलगढ़, अंबाह, पोरसा व जौरा में कुल 16 एफआइआर दर्ज हैं।

इन्हीं मामलों में कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। बुधवार को एसपी आशुतोष बागरी ने पत्रकारवार्ता में बताया, कि बीते दिनों पुलिस की एक टीम उप्र के लखनऊ भेजी गई। पुलिस को जानकारी मिली कि सहारा इंडिया के डायरेक्टरों में से एक करुणेश अवस्थी लखनऊ में है। मुरैना पुलिस करुणेश अवस्थी के ठिकाने पर पहुंच पाती उससे पहले ही उसे जानकारी लग गई, इसके बाद करुणेश इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गया।

पुलिस टीम को करुणेश अवस्थी के फ्लाइट में होने की जानकारी लगी, लेकिन एयरपोर्ट पर मुरैना पुलिस को रोक दिया गया। इसके बाद मुरैना पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद ली और जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर करुणेश अवस्थी उतरा, तभी दिल्ली पुलिस ने उसे दबोच लिया और फिर मुरैना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसपी बागरी ने बताया कि 16 एफआइआर होने के बाद सहारा ने मुरैना के कुछ निवेशकों का 2 करोड़ 94 लाख रुपये लौटाया है, लेकिन यह रकम बहुत कम है। निवेशकों का पैसा वापस आए, इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और इस सराहनीय कार्य के लिए एसआई पवन भदोरिया एवं उनकी टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कार दिया जाएगा।

बन्नावे हजार निवेशकों के पैसे अटके सहारा कंपनी का एक डारेक्टर गिरफ्तार

Leave a Comment

error: Content is protected !!