शिक्षक पर शराब पीकर बच्चों को पीटने का आरोप

आदिवासी जिलों में शिक्षक का स्तर गिरता जा रहा है इसकी एक बानगी मप्र में देखने को मिल रही हैं जंहा शिक्षक को पढ़ाना था संस्कृत ,पढ़ाने लगे गणित बच्चों ने हल्ला किया तो जमकर मारने लगे यह सब एक शासकीय स्कूल में हुआ है सिवनी जिले के एक स्कूल में एक शिक्षक व्दारा शराब के नशे में बच्चों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है दरअसल यहां के कुरई जनपद के बादलपुर में स्थित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक पर शराब पीकर छात्र छात्राओं को जमकर मारने का आरोप स्कूल के अन्य शिक्षक और बच्चों ने लगाया है दोपहर में शिक्षक एक कक्षा में पहुंचा जिसमें लगभग 55 बच्चे मौजूद थे पहले तो उसने दरवाजे को अंदर से बंद किया और फिर अपने पढ़ाने वाले विषय संस्कृत की जगह गणित पढ़ाने लगा जब कुछ बच्चे शोर करने लगे तो पूरी कक्षा को में मौजूद बच्चों को पीटने लगा बच्चे चीखने चिल्लाने लगे जिसके बाद अन्य शिक्षक वंहा पहुंच कर दरवाजा खुलवाया और शराब के नशे में धुत्त शिक्षक को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और स्कूल प्रबंधन ने अतिथ शिक्षक को हटा दिया है

शिक्षक पर शराब पीकर बच्चों को पीटने का आरोप
हाथ दिखाते बच्चे

Leave a Comment

error: Content is protected !!