शादी से पहले खून की अवश्य जांच कराए: मप्र राज्यपाल

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मंडला के कार्यक्रम में लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों की शादी करने से पहले खून की अवश्य जांच कराए। अगर लड़का और लड़की को सिकल एनेमिया है या कोई और डिसिस है तो शादी न करें चाहे लड़का कितनी बड़ी नौकरी में हो या लड़की कितनी भी सुंदर हो।

मंडला पहुंचे मप्र राज्यपाल मंगूभाई पटेल

मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल शनिवार को मंडला जिले के ग्राम पंचायत जंतीपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बैगा-बैगी की प्रतिमा का लोकार्पण कर शासकीय स्टालों का निरिक्षण किया सिकल एनेमिया के स्टाल में पहुंच कर महामहिम ने जांच का तरीका और उपचार की जानकारी ली। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के जरिए बैगा परिवार में बने आवास में महामहिम ने भोजन किया।

राज्यपाल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बैगा समाज के विकास के लिए 24 हजार करोड़ की प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना प्रधानमंत्री मोदी ने लागू किया है जिसमें सड़क , शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य में कार्य किया जाएगा। मैं उम्मीद करता हूं कि इस योजना को अधिकारी अच्छी तरीके से जमीन पर लागू करेंगे। ताकि बैगा जनजातीय के लोगों को लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें गणतंत्र दिवस

महामहिम ने सिकल शेल ,टीवी जैसी घातक बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए कहा कि आपको हमेशा तत्पर रहना चाहिए हमेशा जांच कराते रहे बच्चे जैसे ही बड़े होते हैं माता पिता को शादी की चिंता रहती है शादी करने से पहले एक बार लड़का और लड़की की जांच कराए अगर दोनों को डिसिस है तो कतई शादी न करें चाहे लड़की लड़का कितना ही सुन्दर क्यों न हो अगर दोनों को डिसिस है तो संतान अस्वस्थ ही रहेगी।
मप्र शासन की केबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके के तारीफ करते हुए कहा कि मैं जब राज्यपाल बना था तब ये राज्यसभा सदस्य थीं। मैंने इन्हें अपनी बेटी माना है जो जनजातीय समाज की सेवा कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!