IMD Weather Alert MP अप्रैल के पहले पखवाड़े में भीषण गर्मी से कुछ ज़िलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है वहीं एक दर्जन जिलों में लूं चलने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है मौसम विभाग ने गुरुवार को 11 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का यलो अलर्ट जारी किया है तो दूसरी तरफ दस जिलों में लू के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को डिंडोरी मंडला बालाघाट अनुपपुर सतना रीवा सिंगरौली छतरपुर पन्ना सीधी टीकमगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है इन जिलों में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं शुक्रवार को मध्यप्रदेश के तेरह जिले मंडला डिंडोरी बालाघाट छिंदवाड़ा बुरहानपुर खंडवा रायसेन भोपाल सीहोर हरदा होशंगाबाद बेतूल सिवनी बारिश और आंधी की संभावना है सबसे अधिक स्ट्रोंग सर्फेस बालाघाट मंडला डिंडोरी सिवनी में में बना हुआ है।
heatwave alert mp– मौसम विभाग ने धार रतलाम उज्जैन आगर-मालवा सुजालपुर राजगढ़ गुना अशोक नगर, गुना, सागर और दमोह में लू चलने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
Imd अप्रैल के पहले पखवाड़े में गर्मी ने किया बेहाल
मानव इतिहास का सबसे गर्म माह जनवरी फरवरी मार्च रहे हैं जबकि 2024 सबसे गर्म साल था हो सकता है गर्मी पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड दे मनमौजी मौसम से लोगों के स्वास्थ्य से लेकर फसल तक व्यापक असर पड़ना है मार्च के अंत तक ही तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका है। मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल के शुरूआत में ही गर्म हवाओं के चलने से वातावरण में गर्माहट और बढ़ी है।
also read मंडला का गोवा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार हीटवेव की शुरुआत मार्च के अंतिम सप्ताह से ही हो गई थी, जो अप्रैल के पहले पखवाड़े में और तेज हो गई। आमतौर पर यह एक माह की होती थी जो मई मध्य और जून मध्य में चरम पर होती है, लेकिन इस बार लगता है कि तीन माह तक हीट वेब चलेगी? दिन में चलने वाली लूं अब रात में भी चल रही है समय से पहले शुरू हो जाने ने स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा खड़ा कर दिया है। लगातार मौसम के बदलने से बुजुर्ग और बच्चों पर विपरीत असर डाल सकता है।
नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक पानी पिएँ, बाहर निकलते समय सिर को ढकें और हल्के कपड़े पहनें। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। स्थानीय प्रशासन ने भी राहत केंद्र और मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की व्यवस्था शुरू कर दी है।
इस तरह अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी का यह प्रकोप न केवल असहज कर रहा है, बल्कि आगामी महीनों की स्थिति को लेकर चिंता भी बढ़ा रहा है।
मंडला की बेटी अब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनेगी

Aditya Kinkar Pandey is a Since completing his formal education in journalism in 2008, he has built for delivering in-depth and accurate news coverage. With a passion for uncovering the truth, Aditya has become bring clarity and insight to complex stories. work continues to investigative journalism.