रिश्वत लेते पटवारी धराया लोकायुक्त ने पकड़ा

मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला भृष्टाचार और रिश्वत खोरी का अड्डा बन गया है यहां पर एक सप्ताह के अंदर आज दूसरा मामला सामने आया हैं जिसमें लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है पहले शिक्षा विभाग के ब्लाक शिक्षा अधिकारी धरे गए थे आज रिश्वत लेते पटवारी धराया है

4500 की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी

मामला मंडला जिले के नैनपुर का है यहां पर बुधवार को लोकायुक्त जबलपुर ने 4500 रूपये रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा है जानकारी के अनुसार नैनपुर में पटवारी विकास सिंह हल्का 13,14 ने नक्सा बनाने के लिए आवेदक देव सिंह से पांच हजार की रिश्वत मांगी थी दरअसल आवेदक की ग्राम धोनी ग्राम पंचायत भाई तहसील नैनपुर जिला मंडला में 3.43 हेक्टेयर जमीन है

जिसका नक्शा पटवारी हल्का नंबर 14 विकास सिंह ठाकुर द्वारा बनाकर देने के एवज में ₹5000 की रिश्वत की मांग की गई थी शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को पटवारी विकास सिंह ठाकुर तहसील कार्यालय नैनपुर को ग्राम पंचायत भवन पेटेगांव में ₹4500 की रिश्वत लेते पकडा।

मंडला जिले के नैनपुर में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मामला है जिसमें लोकायुक्त ने कार्रवाई की है इससे पहले एक ब्लाक शिक्षा अधिकारी सेवानिवृत्त शिक्षक से बड़ी राशी लेते पकड़ा गया और आज पटवारी नक्शा बनाने के बदले राशी लेते पकड़ा गया है दोनों ही मामलों से साफ जाहिर होता है कि लगातार कार्यवाही के बाद भी शासकीय लोगों में कोई डर नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!