फीस की चिंता छोड़ो खूब पढ़ो: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने छात्र छात्रों के लिए बडी घोषणा कर दी है 75 फीसदी से अंक से ऊपर लाए बच्चों को किसी भी उच्च संस्थान में फीस नही देना होगा मप्र सरकार फीस का सारा भोज उठाएगी मुख्यमंत्री सिहोर में पंच सरपंच सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे यंहा पर उन्होने सेमरी में रतनपुर सिंचाई परियोजना का शुभारंभ सहित 17.87 करोड की लागत के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया अपने संबोधन में कहा कि फीस की चिंता छोड़ो और खूब पढ़ो —

जैसे जैसे बच्चे उंची कक्षाओं में पहुंचते है उनके माता पिता की चिंता बढती जाती है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सिहोर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने छात्र छात्राओं के लिए बडी घोषणा किया है अब से 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को मेडीकल, इंजीनियरिग,आइआइटी और आइआइएम जैसी बडी सस्थाओं में प्रवेश के बाद फीस नही चुकानी पडेगी सरकार सारा भार उठाएगी मुख्यमंत्री ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बच्चो से कहना चाहता हूं जमकर महनत करो अभी तक तक 75 प्रतिशत से अधिक पाने बच्चो को लेफटाप और साईकिल मिलती थी अब से उच्च संस्थाओं की फीस भी सरकार भरेगी मैं अभिवाहको से कहना चाहता हूं फीस को लेकर चिंता न करे अब से आपके बच्चे आइआइएम आइआइटी जेसी उच्च संस्था में जाएंगे और आपका एक रूपया खर्च नही होगा हिंदी के बच्चे पिछड़ जाते थे इसलिए मध्यप्रदेश में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में कर दी गई है

Leave a Comment

error: Content is protected !!