अजब गजब बैल को सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश में एक बार फिर अजब गजब नजारा सामने आया है अजब गजब बैल को सौंपा है ज्ञापन विद्युत मंडल विभाग में लोग ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे कोई भी अधिकारी नहीं मिला तो गुस्से में लाल हुए लोग आफिस के पास में बैठे बैल को ही ज्ञापन सौंप दिये घटना प्रदेश में शासकीय दफ्तरों की हकीकत को बताती है कि जमीन पर अधिकारीयों और जनता के बीच कितनी गहरी खाई है पूरा मामला सतना जिला का है यहां के रामपुर बघेलान में लोग विद्युत मंडल से बहुत ज्यादा परेशान हैं आए दिन लाइट गोल की समस्या से दो चार होना पड़ता है का वीडियो भी बनाया गया है

दरअसल क्षेत्र में स्थित ट्रांसफार्मर बहुत दिनों पहले जल गया था जिसको सुधारने के लिए लगातार गुहार लगाई गई थी कोई सुधार नहीं किया गया आज समस्या से परेशान दर्जनों किसान विभाग पहुंचे थे जब विद्युत मंडल में अधिकारी कर्मचारी नही मिले तो आक्रोशित होकर वहां पर बैठे बैल को ही ज्ञापन सौंप दिया किसानों का कहना है कि किसानों की बदहाली का कारण विद्युत मंडल है बिजली बिल जमा होने के बाद भी ट्रांसफार्मर नही बदले जाते हैं अगर समय रहते जले हुए ट्रांशफार्मर नही बदले जाते तो किसान आत्म हत्या करने पर मजबूर होंगे कई महीनो से किसान परेशान है बिजली विभाग तानाशाही रवैया पर उतारू है

Leave a Comment

error: Content is protected !!