खुले आसमान के नीचे केबीसी, कलेक्टर और छात्राएं

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में कलेक्टर विकास मिश्रा इन दिनो सुर्खियां बटोरे हुए है कभी महिला के हाथ में अपना मोबाइल नबर लिख कर देना तो कभी शराबी शिक्षक के व्दारा उनके सामने ही मारने की धमकी का मामला रहा हो अब एक बार फिर उनके व्दारा आयोजित एक कार्यक्रम ने सबका ध्यान खीचा है जिले के एक विकासखंड में उन्होने केबीसी की तर्ज पर कार्यक्रम आयोजित कर दिया खुले आसमान के नीचे कौन बनेगा करोड़पति का यह कार्यक्रम संभवतः प्रदेश में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ज़हां पर छात्र छात्राओं से रूबरू होकर उनसे सवाल पूछा गया कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे पूरा मंच कौन बनेगा करोडपति के तर्ज पर बनाया गया था हाट सीट पर कलेक्टर और सामने प्रतिभागी के रूप में छात्र छात्राएं एक एक कर भाग लेते रहे

डिंडोरी जिले के समनापुर विकास खंड में छात्र छात्राओं में समान्य ज्ञान बढाने और झिझक निकालने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम के लिए बारह बच्चो का चयन किया जो कलेक्टर व्दारा आयोजित इस कार्यक्रम मे भाग लिए हाट सीट में बैठकर विकास मिश्रा पहले प्रतिभागी की पूरी जानकारी देते फिर सवाल स्क्रीन पर आते मुख्यतया सवाल प्रदेश में चल रही योजनाओं पर आधारित रखें गए थे कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर विकास मिश्रा का कहना है कि इसी तरीके के हम दस और कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं जिसको लेकर तैयारी चल रही है कार्यक्रम को लेकर स्कूली बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला

पाप धोने का वक्त है

कलेक्टर मिश्रा का एक विडियो वायरल है जिसमें वो ब्लाक शिक्षा अधिकारी को कहते नजर आ रहे हैं कि बीईओ साहब पाप धुलने का वक्त आ गया है जल्दी से धुल लीजिए दरअसल समनापुर ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने अपने दामाद जिसके ऊपर बलात्कार का आरोप है उसे कन्या शाला में अतिथी पद पर पदस्थ कर लिया है माना जा रहा है उसी बात को लेकर यह टिप्पणी की गई है

खुले आसमान के नीचे केबीसी, कलेक्टर और छात्राएं
कौन बनेगा करोड़पति

Leave a Comment

error: Content is protected !!