स्कूली बच्चों को बनाया मजदूर वीडियो वायरल

स्वर्णिम मध्यप्रदेश की एक तस्वीर इन दिनों वायरल है जिसमें स्कूली बच्चों से स्कूल के अंदर मजदूरों जैसा काम कराया जा रहा है जो यह बताता है कि स्कूलों में किस हद तक शिक्षक लापरवाही बरत रहै है मामला मुरैना जिले का है यहां के एक स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है

जिले के पोरसा में तैनात शिक्षक सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। जिन छात्रों के हाथो में कलम और किताब होनी चाहिए उन हाथों से ईंट गिट्टी सीमेंट बना मसाला ढो रहे हैं यहां के वार्ड क्रमांक नौ में स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल का है जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार द्वारा प्लेटफॉर्म का निर्माण करवाया जा रहा है। ठेकेदार सिर्फ एक मजदूर को रख कर उससे मसाला बनवा रहा है और बच्चे तसला में मसाला ले जा रहे हैं पूरे मामले में शिक्षकों की सहभागिता जरूर है नहीं तो ठेकेदार का विरोध जरूर करते। पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक ने अनभिज्ञता जाहिर करत हुए कहा है कि मीडिया के जरिए जानकारी लगी है मैं पूरे मामले की जानकारी लेता हूं कि यह मामला क्या है आखिर बच्चों से मजदूरी का काम क्यो करवाया जा रहा है दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई होगी

यह पहला मामला नहीं है जब प्रदेश के किसी स्कूल की ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हो कहीं बस की छत पर बैठकर स्कूल जाते बच्चे,तो कभी स्कूल के कक्षा में अश्लील गाने में थिरकते बच्चों की तस्वीरें वायरल होती रही है एक माह पहले एक शिक्षक बच्चे से अश्लील हरकतें करते पकड़ा गया था इन सभी तस्वीरें यह बताती है कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में बड़ी खामी है जिसे जल्द दुरूस्त करने की जरूरत है

स्कूली बच्चों को बनाया मजदूर वीडियो वायरल
मजदूरी करते बच्चे

Leave a Comment

error: Content is protected !!