कान्हा के बाघों ने मचाया सोसल मीडिया में धमाल

मप्र के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क यूं तो बारहसिंगा सरंक्षण के लिए जाना जाता है किंतु पार्क इस समय यहां मौजूद बाघों के लिए ज्यादा चर्चा में है यंहा के बाघों का वीडियो आए दिन सोसल मीडिया में धमाल मचाते हैं बीते 24 घंटे में नर डीबी 3 और नीलाम मादा बाघ के वीडियो वायरल हुए हैं। वहीं कान्हा से घूमने निकले एक जनाब अब छत्तीसगढ़ के कोरिया तक पहुंच चुके हैं इसलिए कह रहे हैं कान्हा के बाघों ने मचाया सोसल मीडिया में धमाल

जब कार से आ रहे पर्यटकों के सामने आई बाघ नीलाम

मंडला में स्थित कान्हा पार्क में घूमने आया पर्यटक अपने रेस्टोरेंट में विश्राम के लिए जा रहे थे तभी अचानक सामने एक बाघ नजर आया बाघ को देखते ही पर्यटकों ने मोबाइल से वीडियो बना कर सोसल मीडिया में डाल दिया जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया है जानकारी के अनुसार रात में कार से सामने तफरी बाघ नीलाम है जो कान्हा पार्क में पर्यटकों में सबसे अधिक लोकप्रिय है पर्यटकों ने इसे सरही गांव के पास मोबाइल कैमरे में कैद किया है। उम्र दराज नीलाम के दीदार पार्क के अंदर ही नसीब होते हैं मगर इस बार यह गांव के बेहद करीब दिखी है।

डीबी 3 बाघ का सोशल मीडिया में
धमाल

पर्यटक जिस दृश्य के लिए लंबा सफर तय करके पार्क पहुंचते हैं वह दृश्य अचानक शनिवार सुबह उनके कैमरे में कैद हो गया बता दें कि इस समय मंडला जिले में तापमान में भारी गिरावट आई है सुबह कड़कड़ाती ठंड में जब लोग बिस्तर छोड़ने को मन बना रहे थे तब कान्हा पार्क में घूमने आए पर्यटक के कैमरे में कोहरे के बीच से अचानक डीबी 3 बाघ कैद हुआ है। पर्यटक भी ऐसे क्षण को कैमरे में कैद कर गदगद हैं।

वहीं कान्हा पार्क से तफरी को निकला एक अन्य बाघ इस समय छत्तीसगढ़ में धमाल मचाया हुआ है पूरा वन अमला ड्रोन कैमरे की मदद से नजर बनाए हुए हैं तीन दिन पहले कान्हा के इस बाघ को चिरमिरी के जंगल में देखा गया है वहां से आइ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आसपास के क्षेत्र में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है कान्हा से तफरी पर निकले जनाब रूक रूक कर मवेशियों का शिकार करके अब कोरिया तक पहुंच गए हैं वन विभाग व्दारा ड्रोन कैमरे का वीडियो भी वायरल हुआ है।

read more

कान्हा के बाघों ने मचाया सोसल मीडिया में धमाल

Leave a Comment

error: Content is protected !!