सोसल मीडिया में बारहवीं का अंग्रेजी का पेपर लीक का दावा कितना सच्चा

मध्यप्रदेश में बोर्ड परिक्षाएं शुरू हो गई है इस बीच प्रदेश के अलग अलग जिलों के सोसल मीडिया में पेपर शुरू होने से पहले एक अंग्रेजी का पेपर वायरल हुआ है दावा किया जा रहा है कि उक्त पर्चा बारहवीं कक्षा का है जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है जिसको लेकर पक्के तौर पर नही कहा जा सकता है कि पेपर लीक हो गया है।

एमपी बोर्ड पेपर

परिक्षा शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही पेपर परिक्षा केंद्र पहुंचते हैं ऐसे में अगर वाकई में पेपर लीक हुए हैं तो बोर्ड पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं कि आखिर महीनों चलने वाली तैयारी का क्या हुआ आदिवासी जिला मंडला के सोसल मीडिया में भी यह पेपर वायरल हुआ है इससे पहले हिंदी विषय का पेपर भी परिक्षा शुरू होने के कुछ घंटे पहले वायरल हुआ था मंडला जिले के निवास तहसील के दो छात्रों से पता चला कि हिंदी का वायरल पेपर को उन्होने परिक्षा में आए पेपर से मिलाया था वो एक जेसे थे ऐसे में वायरल पेपर को लेकर बड़े सवाल उठ खड़े हुए हैं पता चला कि इंदौर में शुक्रवार की रात को एक अंग्रेजी का पेपर वायरल हुआ था जिसमें बारहवीं कक्षा का दावा किया गया था जागरण न्यूज ने खबर में बताया है कि इस पेपर को खरीदने की होड़ लगी हुई थी इंदौर में जो पेपर वायरल हुआ था

उसमें वर्ष 2023 डला हुआ था प्रश्नों की संख्या केवल दस है इससे पहले ग्वालियर में भी पर्चा वायरल हुआ था वहीं मुरैना में भी यही पेपर वायरल हुआ है वहां के वाट्स अप और टेलीग्राम ग्रुपों में धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं थोडी और सर्च करने में पता चला कि न्यूज 18 डिजिटल ने खबर में बताया था कि एक अंग्रेजी का पेपर सोसल मीडिया में वायरल हुआ है जो फर्जी है इससे पहले बारहवीं कक्षा का हिंदी का पेपर भी वायरल हो चुका है सबसे बड़ी समस्या यह हो रही है कि बोर्ड और अलग अलग जिले में मौजूद जिम्मेदार इस मुद्दे में खामौश है जिससे सोसल मीडिया में वायरल सामग्री को बल मिल रहा है भौकाल न्यूज सोसल मीडिया में वायरल पेपर की पुष्टि नहीं करता है

सोसल मीडिया में बारहवीं का अंग्रेजी का पेपर लीक का दावा कितना सच्चा

Leave a Comment

error: Content is protected !!