चुनाव तक कितने नए जिला बनाएगे शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और हर रैली में कोई न कोई बड़ी घोषणाएं भी कर रहे हैं ऐसे में कई तहसील ऐसी है ज़हां के लोग जिला का सपना संजोए हुए हैं हाल में ही मऊगंज को जिला बना दिया है चुनाव के तैयारी में जुटे शिवराज चुनाव तक कितने जिले बनाते हैं देखा जाए तो प्रदेश में कई तहसील ऐसी है जिन्हें जिला बनाने के लिए दशकों से मांग चल रही है कभी न कभी इन स्थानों पर आंदोलन होते रहे हैं सिहोरा,मैहर , निवास, नैनपुर, जैसी दर्जनों तहसील है ज़हां पर जिला बनाने को लेकर आंदोलन के साथ राजनीति होती रही है हकीकत यह भी है कि चुनाव के समय ही यह मुद्दा उभरता है मैहर तहसील को तो कमलनाथ सरकार ने जिला बना ही दिया था सरकार बदली और जिला का सपना भी टूटा अब देखना यह है कि शिवराज सिंह लगातार रैली कर अपनी लाड़ली बहना योजना को लेकर प्रचार तो कर रहें हैं इसके अलावा क्या कुछ देते हैं

चुनाव तक कितने नए जिला बनाएगे शिवराज
1914 की तहसील

मंडला जिले में भी 29 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन होने जा रहा है जिले के तहसील मुख्यालय निवास के राजा शंकरशाह कुंअर रघुनाथ शाह स्टेडियम में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी लगते ही लोगों में एक बार फिर जिले के घोषणा की आस जाग उठी है युवाओं का कहना है कि पिछली कुछ घोषणाएं अधूरी पड़ी है इसके बावजूद हम चाहते हैं कि सिविल अस्पताल और जिला की घोषणा करके ही जाए तो दूसरी तरफ स्थानीय नेता भी मुख्यमंत्री के इस दौरे से उत्साह में कम और सकपकाए जरूर है क्योंकि निवास में लगातार मांग उठती रही है जिले के निवास में लोकसभा चुनाव के बाद अब शिवराज आ रहे हैं हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के पहले उनके दौरे पर निवास ही वह स्थान था जहां पर काले झंडे दिखाए गए थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!